लोकतंत्र में नहीं चलती तानाशाही: विजयवर्गीय

6/27/2022 11:35:53 AM

इंदौर (सचिन बहरानी): महाराष्ट्र सरकार (maharashtra government) चल रही बड़ी सियासी उथल-पुथल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय (bjp leader kailash vijayvargiya) ने कहा कि इस घमासान में भाजपा (bjp) की कोई भूमिका नहीं है, हम केवल दूर से वॉच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना (shivsena) की यह आपसी लड़ाई है और मुझे लगता है कि अहंकार उद्धव ठाकरे और उनके प्रवक्ता संजय राउत (sanjay raut) के कारण यह परेशानी हुई है।

डेमोक्रेसी में नहीं चलती तानाशाही: विजयवर्गीय

भाजपा (bjp) के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि डेमोक्रेसी (democracy) में ऐसी तानाशाही (dictatorship) नहीं चलती। वहीं शिवसेना से संपर्क पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि फिलहाल शिवसेना से बात नहीं हुई है। लेकिन व्यक्तिगत बात जरूर हुई है। शिवसेना प्रवक्ता (shivsena spokeperson) संजय राउत के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय (vijayvargiya) ने कहा कि वो इतना हल्का बोलते हैं कि उनके बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। इसका जवाब उनको ही अपने ही दल के साथी देंगे हम क्यों जवाब दें।

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh