कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किया अभियान, कहा - युवाओं को श्री राम जन्मभूमि के इतिहास को बताना है उद्देश्य...

1/12/2024 1:17:22 PM

इंदौर। (सचिन बहरानी): कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अभियान चला रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से युवकों को श्री राम के जीवन और जन्मभूमि से परिचित कराया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर शुरू हुए इस अभियान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी को यही नहीं पता है कि भगवान राम की जन्मभूमि का इतिहास क्या है और कितना बलिदान हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर केवल राजा महाराजाओं ने ही बलिदान नहीं किया है, बल्कि महिला और बच्चों ने भी अपना बलिदान दिया है, लाखों की संख्या में राम जन्मभूमि के लिए बलिदान दिए हैं, लेकिन आज की पीढ़ी को अयोध्या राम मंदिर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर रील्स बनाई जा रही हैं, ताकि युवा राम जन्मभूमि के बलिदान सकें, साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या आयोजन को लेकर उत्सव मनाया जाएगा, लेकिन इंदौर हमेशा की तरह पूरे देश में अग्रणी रहेगा।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma