अपने ही Video से ट्रोल हुए कैलाश विजयवर्गीय, कमलनाथ के मंत्री ने पूछा सवाल

9/25/2019 11:06:09 AM

भोपाल (इज़हार हसन खान): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर निशाना साध अपनी ही फजीहत करा बैठे। वे अपनी ही एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से कांग्रेस और यूजर्स में काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। कैलाश ने वीडियो कैप्शन में लिखा था "वाह नाथ जी, बंटाधार में आपने तो राजा साहब का भी रिकार्ड्स तोड़ दिए"

जब उनकी इस पोस्ट को मध्य प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने पढ़ा तो उन्होंने उन पर कड़ा प्रहार करते हुए लिखा "आदरणीय कैलाश जी ये वही अमेरिका वाली सड़कें हैं जिसका बखान हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी किया करते थे। ये कैसी भ्रष्टाचार वाली तथाकथित अमेरिकी सड़कें है जो 1 वर्ष भी ना चली?  कुछ तो हिम्मत दिखाइये, अमेरिकी विकास पर एक प्रश्न शिवराज जी से भी पूछ लीजिए।"


यूजर्स में भी हुए ट्रोल
कैलाश के ट्वीट पर ट्विटर यूजर ने कैलाश को जमकर ट्रोल किया ट्विटर यूजर आशुतोष पटेरिया ने लिखा मामा जी की बनाई सड़क है अमेरिका में भी ऐसी नहीं है बिना पानी के ही बह आती है
आंनद अग्रवाल ने लिखा
but sur,he is merely for last few months,15 years was bjp..
सुनील गुप्ता ने लिखा 
भाई साहब अपने जगत मामा के कार्यकाल के गुनाह कमलनाथ जी पर क्यों थोप रहे हो
आदित्य भारत ने लिखा 
अमेरिका से भी अच्छी सड़क का दावा करने वाले मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल और आपकी भाजपा सरकार मे ही रोड बनी है जो एक दो साल भी नही टिक पाई। अब आप ही बताईये कमलनाथ जी का क्या लेना देना कमलनाथ सरकार तो अभी 8 महीने से आई है उसके पहले तो आपकी ही सरकार थी ना।
वसी ने लिखा
Shameless man ask mama ji who was shouting during campaign that MP roads is better then AMERICA. Ask mama ji atleast once abt the same




ये है पूरा मामला
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की पत्नी और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी की माता के निधन के बाद उनके घर शोक प्रकट करने हाटपिपलिया गए थे। हाटपिपलिया पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले उन्हें खराब रोड मिला जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया। इस वीडियो की खास बात यह कि इसमें वॉइस ओवर भी खुद कैलाश ने ही दिया था और प्रदेश सरकार से सवाल किया था। इसी वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ट्रोल होना शुरू हो गए।

 

meena

This news is Edited By meena