कक्का जी ने खड़े किए सीएम की बुद्धि पर सवाल, कहा- शिवराज बुद्धिहीन

8/30/2018 12:29:00 PM

खंडवा : भारतीय किसान संघ से अलग हुए बागी किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी ने खंडवा में अन्नदाता अधिकार सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर कोसा। उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही भावान्तर योजना को बड़े व्यापारियों के हित की योजना बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए कक्काजी ने सीएम शिवराज चौहान की बुद्धि पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि जब वे किसान संघ से जुड़े हुए थे तब सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। जिसके चलते सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई। जिसमें एक किसान की मौत भी हो गई थी।

कॉन्फ्रेंस के दौरान कक्का जी ने साफ तौर पर कहा कि वे बीजेपी और संघ के खिलाफ हैं। लेकिन किसानों के हितों के लिए काम करते रहेंगे। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के राजा हैं। वे ढाई करोड़ के रथ और हैलिकॉप्टर में सवार होकर यात्रा कर रहे हैं और हम किसानों के अधिकार के लिए सीमित संसाधनों में किसान अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।

 

 

rehan

This news is rehan