30 हजार में मासूम का सौदा कर रही थी कलयुगी मां, गिरफ्तार

9/21/2018 12:39:43 PM

मंदसौर : पुलिस ने मंदसौर में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मानव तस्करी से दो नाबालिग बच्चियों को मुक्त करवाकर तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की रहने वाली महिला अपनी  बच्ची को तीस हजार रुपये में बेच रही थी। उसने एक दलाल के जरिए तीस हजार रुपये में बच्ची को बेचने का सौदा वेश्यावृत्ति करने वाली महिला से किया था। महिला ने बताया कि शादी के समय बच्ची से ससुराल वालों को दहेज के लिए पांच लाख रुपये देने पड़ते हैं। ऐसे में उनके पास यह रकम बनाने की व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते वह अपने पांच बच्चो में से एक बच्ची को तीस हजार रुपये में बेच रही थी। 
मंदसौर जिले में बांछड़ा समुदाय बड़े पैमाने पर वेश्यावृत्ति का धंधा करता है।  समुदाय के लोग अपने बच्चों से वेश्यावृत्ति नहीं करवाते बल्कि खरीद फरोख्त करके लाये गए बच्चों से वेश्यावृत्ति कराते हैं। करीब 10 साल पहले भी  मंदसौर में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने बांछड़ा डेरों से करीब 70 बच्चियों को मुक्त करवाया था. एक बार फिर मंदसौर में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। 

suman

This news is suman