किसानों को लेकर कमलनाथ ने फिर लिखा CM शिवराज को पत्र, की ये बड़ी मांग

3/29/2020 11:56:18 AM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर CM शिवराज से मांग करते हुए पत्र लिखकर किसानों के लिए राहत देने की मांग की है। कमलनाथ ने लिखा है कि ‘प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और ग्वालियर में हालात बद से बदतर हो गए हैं। खेतों में खड़ी फसल और खलिहानो में पड़ी फसल दोनों पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं, और किसानों को मकानों के साथ-साथ पशु हानि की खबरें भी आ रही है। इस विषम परिस्थिति में कोरोना की महामारी में किसानों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है। ये समय किसानों को सहायता प्रदान करने का है लेकिन सरकार बेहद धीमी गती से काम कर रही है। इससे पहले भी मैंने  2 दिन पहले मैंने आपको पत्र लिख कर किसानों को अंतरिम राहत देने की मांग की थी। लेकिन अब तक कोई राहत राशि नही दी गई है'


 

कमलनाथ ने आगे लिखा है कि ‘मैंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहते हुए 3 माह का राशन और एक माह का मुफ्त राशन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित कराने के निर्देश दिए थे परंतु खेद है कि अभी तक राशन वितरण नही हो पाया है। मुझे यह भी मात हुआ है कि आपकी सरकरर द्वारा प्रदेशवासियों को मुफ्त राशन का वितरण माह जून 2020 में करने के आदेश दिए गए है। यह संवेदनाहीन निर्णय है। प्रदेश के नागरिक लॉक डाउन में आज जीवन जी रहे है और उन्हें मुफ्त राशन दो माह बाद दिया जाएगा। यह प्रदेश की जनता के साथ क्रूर मजाक है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कौरोना की महामारी से सड़ रहे प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 3 माह का राशन एवं एक माह का मुफ्त राशन तत्काल वितरित करावे और प्रदेश के नागरिकों कौ वास्तविक राहत प्रदान करने की कार्यवाही करें।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar