CM बनने के बाद पहली बार 'वर्ल्ड इकानामिक फोरम' में शिरकत करने दावोस पहुंचे कमलनाथ

1/20/2019 10:48:10 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम के विशेष आमंत्रण पर दावोस पहुंच गए हैं। 22 से 25 जनवरी के बीच फोरम की 49वीं वार्षिक बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ हिस्सा लेंगे। बता दें कि वर्ल्ड इकानामिक फोरम के अध्यक्ष बार्ज ब्रेंडे ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विशेष रूप से स्विटजरलैंड के दावोस क्लारेस्टर्स में होने वाली वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।  बैठक के दौरान प्रतिभागी मध्यप्रदेश में होने वाले सुधारों और भविष्य के दृष्टिकोण से भी रुबरू होंगे।




बीते शुक्रवार को प्रदेश की आईएएस लॉबी को संबोधित करने के फौरन बाद सीएम कमलनाध दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद वह दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए अल सुबह साढ़े तीन बजे की फ्लाइट से स्विटजरलैंड रवाना हुए थे।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ पहली बार इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं, वैसे वो पिछले 17 साल से लगातार दावोस विश्व आर्थिक सम्मेलन में शामिल होते रहे हैं। 

 

 

suman

This news is suman