CEC की बैठक के लिए कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, MP के ये नाम हो सकते हैं क्लियर

3/15/2019 10:20:50 AM

भोपाल: दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होनी है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं।



मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि जिन सीटों पर प्रतियाशियों के नाम को लेकर कोई विवाद नहीं है उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम संबंधी अंतिम निर्णय आ सकता है। जिसमें गुना-शिवपुरी और झाबुआ-रतलाम सीट पर स्थिति क्लियर है। गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और झाबुआ से कांतिलाल भूरिया का नाम तय माना जा रहा है। राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के नाम की चर्चा है। इसी तरह छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे वकुल नाथ के नाम पर विचार हो रहा है। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक हो चुकी है। उसमें करीब 20 नामों पर चर्चा हो चुकी है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि अगर बैठक में मध्यप्रदेश पर ज्यादा लंबी चर्चा चलती है तो कुछ सीटों पर फैसला लिया जा सकता है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR