दिग्विजय सिंह के फोन पर बोले कमलनाथ, 'बाकलीवाल कमजोर कैंडिडेट जीतेगा नहीं'

3/13/2019 9:25:13 AM

इंदौर: लोकसभा चुनावी समर में टिकट के लिए उम्मीदवारों की जद्दोजहद जारी है। कांग्रेस की तरफ से कुछ सीटों पर नाम तय हो गए है हांलाकि अंतिम निर्णय पार्टी का होगा। जबकि कुछ के लिए अभी विचार किया जा रहा है। इसी बीच टिकट के लिए दावेदारी जता रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की उम्मीदों पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी ने पानी फेर दिया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ खुद शहर अध्यक्ष के सामने यह बात जाहिर हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फोन पर स्पीकर ऑन कर के बात करते हुए सीएम से बाकलीवाल की उम्मीदवार राय मांगी। इस पर कमलनाथ ने उन्हें कमजोर उम्मीदवार करार दिया।


 

जानकारी के अनुसार, दिग्विजयसिंह इंदौर से चार्टर्ड प्लेन से रीवा के लिए रवाना हो रहे थे। फ्लाइट में समय था तो दिग्विजय ने वीआईपी लाउंज में इंतजार करने की बजाय विमानतल के पार्किंग एरिया में कार्यकर्ताओं से मिलने का फैसला किया। शहर कांग्रेस के तमाम नेता वहां पहुंच गए।



विमानतल पर सभी नेताओं के सामने इंदौर लोकसभा के दावेदारों के नाम पर चर्चा शुरू कर दी। दिग्विजयसिंह ने दावेदारों के तौर पर पंकज संघवी, सत्यनारायण पटेल, प्रीति अग्निहोत्री, डॉ.पूनम माथुर, स्वपनिल कोठारी और अर्चना जायसवाल का नाम गिनाया। वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं से कहा अकेले में इन नामों पर मुझे राय देना। इस बीच दिग्गी ने विनय बाकलीवाल से पूछ लिया कि, 'क्या तुम लोकसभा लड़ना चाहते हो? इच्छा है तो बोलो, मैं सीएम से बात करता हूं।'



इसी बीच दिग्विजयसिंह के मोबाइल पर सीएम का फोन आ गया। सिंह ने स्पीकर ऑन कर कमलनाथ से बात की और पूछ लिया कि विनय टिकट मांग रहा है। दूसरी ओर से आवाज आई कि नहीं वो हार जाएगा, कमजोर उम्मीदवार है। यह सुन वहां खड़े कांग्रेस नेता बाकलीवाल की ओर देखकर हंसने लगे। दिग्विजयसिंह ने नाथ से कहा कि, 'मैं स्पीकर पर बात कर रहा हूं।'

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR