CM कमलनाथ ने बताया, लोकसभा चुनाव में आखिर क्यों हुआ कांग्रेस का सूपड़ा साफ

5/25/2019 11:45:09 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेसी एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया कि, कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का देर से आना पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। कमलनाथ ने यह दावा भी किया कि, कांग्रस के मैनिफेस्टो में उनकी महत्वाकांक्षा योजना न्यूनतम आय योजना (न्याय) को भी जनता के सामने रखने में देरी हुई।



'न्याय को और पहले आना चाहिए था'
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा- न्याय योजना को और पहले आना चाहिए था इसके साथ ही इस योजना का स्पष्ट राजनीतिक संदेश भी दिया जाना चाहिए था।राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, 'वह हमारे नेता हैं और रहेंगे।


ये भी देखें...Modi की प्रचंड जीत की ये है बड़ा Reason, शायद इन मुद्दों को भुनाना भूल गई Congress

suman

This news is suman