कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बोलीं- महाराज'' को सौंपी जाए प्रदेश की कमान

5/25/2019 6:50:36 PM

ग्वालियर: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी हार से नेताओं में घमासान शुरू हो गया है। अब कमलनाथ कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे की मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि, महाराज को प्रदेश की कमान मिलनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में कहा कि, अब मध्य प्रदेश की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा 'मैं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मांग करूंगी कि महाराज को प्रदेश की कमान सौंपे'। 




मंत्री ने कहा, 'हार के बाद मैं महाराज यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हूं। गुना-शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार पर इमरती देवी ने ईवीएम पर उंगली उठाई। आगे कहा 'हार की वजह ईवीएम में गड़बड़ी भी हो सकती है'। हालांकि इमरती देवी पर खुद आरोप लगा है कि ग्वालियर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के चुनाव प्रचार में उन्होंने सहयोग नहीं किया।

suman

This news is suman