कमलनाथ का शिवराज सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

10/29/2018 6:58:39 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोपों की बौछार हो रही है। अब कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान पर सरकार पर आरोप लगाया है कि एमपी में तो 20 हजार रुपये देने से ही  बीपीएल कार्ड बन जाता है। जनसभा में कमलनाथ ने कहा, ‘मध्यप्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट राज्य बन गया है, यह भ्रष्टाचार सिर्फ भोपाल-उज्जैन तक ही नहीं है, बल्कि गांव-गांव तक इसका बोलबाला है।
 

आलम तो यह है कि 20 हजार रुपये खर्च करो और गरीबी रेखा से नीचे की सूची में नाम जुड़वा लो, भले ही आपके पास 10 एकड़ जमीन और ट्रैक्टर हो।' कमलनाथ ने नर्मदा नदी के स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कहते थे कि नर्मदा-क्षिप्रा नदी को साफ करेंगे। जिनकी नीयत ही साफ नहीं, वे क्या नर्मदा और शिप्रा को साफ करेंगे। इसी तरह नौजवानों को रोजगार का वादा किया था, मगर आज नौजवान भटक रहा है, उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। नौजवान कमिशन-ठेका नहीं चाहता, बल्कि अपनी प्रतिभा को मौका और अपने हाथ को काम चाहता है।’ 

suman

This news is suman