कमलनाथ का CM सवाल नं 22: पूछा-हमारे वचन पत्र से क्यों हुए विचलित ?

11/11/2018 12:36:46 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर शनिवार को उन्होंने बाईसवां प्रश्न पूछा है। कमलनाथ ने शिवराज से उनके पुराने घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'हमारे वचन पत्र से विचलित क्यों हुए शिवराज? क्या पुराने प्रवचन दिलाएं आपको याद ?
 

कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये सवाल...

  • आपने झूठा प्रवचन दिया था कि किसानों का 50 हज़ार तक कर्जा माफ़। फिर अन्नदाता का वोट लेकर मुकर गए थे साफ़। हमने वचन दिया है 2 लाख़ तक किसानों का कर्जा माफ़, बिजली बिल हाफ़, मामा जी,आपकी कुर्सी अब किसान करेंगे साफ़ ।
  • आपने झूठे प्रवचनों में  अक्टूबर 2012 में केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की मौजूदगी में कांग्रेस की केंद्र सरकार से कहा था हर बेघर को घर दूँगा और वोट लेकर मुकर गए। अब कांग्रेस ने वचन दिया 450 वर्ग फ़ीट जगह और 2.50 लाख़ रु का ,तो आपका पेट दर्द होने लगा ।
  • बिटिया की शादी में करेंगे 51 हज़ार की मदद। बिटिया के स्कूल से पीएचडी तक मुफ़्त शिक्षा का इंतज़ाम, मामा जी को वचन पत्र की बुराई के अलावा नहीं कोई काम ।
  • वृद्धावस्था पेंशन 1000 रु कर हमने रखा अपने बड़ों  का मान, आप 300 रु देकर करते थे अपमान।
  • आपने व्यापम में लिया करोड़ों युवाओं के भविष्य को लूट, 50 ज़िन्दगियाँ गईं हार, हमने दिया युवा रोज़गार का वचन और 10000 रु वेतन अनुदान का उपहार ।
  • मामाजी, प्रदेश वासियों को दी गई हमारी सौगातों पर अपना पेट मत दुखाइये ,अब 11 दिसंबर के बाद अच्छे प्रतिपक्ष की भूमिका निभाइये ।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar