कैबिनेट मीटिंग में सिंधिया के अनुरोध की अनदेखी, पेश नहीं हुआ व्यापार मेले में छूट का प्रस्ताव

11/28/2019 4:18:54 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): कमलनाथ कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली लेकिन सिंधिया को एक बार फिर से अनदेखा किया गया। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क व रोड टेक्स पर 50 छूट प्रदान करने के संबंध में निवेदन किया था। बावजूद इसके कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध पर भी छूट का प्रस्ताव पेश न किया गया।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम कमलनाथ को ग्वालियर मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में पंजीयन शुल्क व रोड टेक्स पर 50 छूट प्रदान करने के संबंध में निवेदन किया था। इसके बाद परिवहन मंत्री व सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने छूट का प्रस्ताव नहीं रखा। हालांकि 21 नवंबर को कैबिनेट मंत्री ने कहा था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के आते ही वे कैबिनेट में छूट का प्रस्ताव रखेंगे।

बता दें कि ग्वालियर का व्यापार मेला स्व. माधव राव सिंधिया के नाम पर है।ग्वालियर व्यापार मेला हर साल जनवरी में लगता है जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है और मनोरंजन करते है और खरीद दारी भी करते है।

 

meena

This news is Edited By meena