कमलनाथ का शिवराज से सवाल नं 12, मामा जी-क्या गौ माता का खाना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया?

10/31/2018 3:57:48 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर बुधवार को उन्होनें बारहवां प्रश्न पूछा है। कमलनाथ ने शिवराज से गौ-माता के लिए किए गए झूठे वादों पर प्रश्न पूछा है कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'मोदी जी ने बताया मामा जी के मुखौटे में  नहीं है दम,मप्र में गौ माता हो गईं कम। मामा जी, क्या गौ माता नहीं, गोल्फकोर्स से है प्यार? गौ माता के भोजन पर भी क्यों करते हैं वार?।
 


कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये सवाल...

  • बीजेपी के लोग गौ-माता के नाम पर ख़ूब हल्ला मचाते हैं। हम हर पंचायत में गौशाला खोलने का वचन दें, तो इनके पेट दुख जाते हैं। आइए,देखिए मामा जी गौ माता की कितनी अनदेखी किए जाते हैं
  • मामा सरकार की पोल खोल रही है मोदी सरकार की लाइव स्टॉक सेंसस की रिपोर्ट ,जो यह बताती है कि: 18 वीं सेंसस में मध्यप्रदेश में गौ -धन की संख्या में भारी कमी आई है। मध्यप्रदेश में 18 वीं सेंसस में 2 करोड़ 19 लाख़ गौधन था ,जो 5 सालों में कम होकर 1 करोड़ 96 लाख़ रह गया।
  • यानी मामा के शासनकाल में 23 लाख़ 13 हज़ार गौ-धन खत्म हो गया ।
  • शिवराज जी, जवाब दीजिए? 23लाख़ 13हज़ार गौ-धन कहाँ गया ? 
  • भैंसों की संख्या 91लाख़ 29हज़ार से कम होकर 81लाख़ 87हज़ार रह गई। शिवराज जी, जवाब दीजिए 9 लाख़ 41 हज़ार भैंसें कहाँ गायब हो गयीं?
  • सभी तरह के पशुधन में 43लाख़ 62 हज़ार की कमी आई है । क्या मध्यप्रदेश में अवैध कत्लखाने चल रहे हैं ?
  • इतना ही नहीं, शिवराज सिंह की सरकार ने हमारे राज्य की देशी प्रजातियों को खत्म करने का काम किया है। मध्यप्रदेश में 26 लाख़ 79 हज़ार देशी प्रजाति के पशु खत्म हो गए।
  • क्या यह सही है कि आपने प्रावधान तो गौ शाला के लिए प्रति गाय लगभग 17 रु किया, मगर 2 रु भी ख़र्च नहीं किये ?
        2013-14 में सालाना 608 रुपए अऩुदान दिया गया,प्रतिदिन के हिसाब से महज़ 1 रु 66 पैसे 
        2014-15 में सालाना 635 रु अऩुदान दिया गया,प्रतिदिन के हिसाब से महज़ 1 रुपए 73 पैसे 
        2015-16 में सालाना 591 रुपए अनुदान दिया गया, प्रतिदिन के हिसाब से महज़ 1 रुपए 61 पैसे। 
        2016-17 में सालाना 577 रुपए अनुदान दिया गया, प्रतिदिन के हिसाब से महज़ 1 रुपए 58 पैसे। 
        2017-18 में सालाना 679 रुपए अनुदान दिया गया, प्रतिदिन के हिसाब से महज 1 रुपए 86 पैसे ।
  • मामा जी,क्या गौ माता का खाना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया?

 

-40 दिन 40 सवाल- "मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।"

Vikas kumar

This news is Vikas kumar