कमलनाथ सरकार ने पूरा किया पहला वचन, किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिलना शुरू

2/22/2019 4:09:29 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के किसानों को 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' का लाभ मिलना शुरू हो गया है। सीएम कमलनाथ ने रतलाम के नामली गांव में इस योजना की शुरुआत की। इस योजना के पहले चरण में प्रदेश के 25 लाख और जिले के 40 हजार से ज्यादा किसानों को लाभ होगा। 
 




कांग्रेस जो कहती है वो करती है- सीएम कमलनाथ
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने सबसे प्रमुख चुनावी वादे किसानों के कर्जमाफी पर अमल की शुरुआत की। कर्जमाफी का पैसा किसानों के खाते में पहुंचना शुरू हो जाएगा। सीएम कमलनाथ ने कहा कि 'कांग्रेस जो कहती है वो करती है। हमने जो वचन दिया था, उसकी शुरुआत हो चुकी है। जो बात कांग्रेस ने कही थी उसका बिगुल बज चुका है।' उन्होंने कहा 'हमने सत्ता में आने के 57 दिन में ही वचन पूरा कर दिया। किसानों का भला करने के लिए हमने 5 साल पूरे होने का इंतजार नहीं किया'। 



सीएम ने कहा 'कुछ ही दिन में हम सारी घोषणाओं और वचन पर अमल कर देंगे। उन्होंने तंज कसा कि 'हम घोषणा और विज्ञापन वाले नेता नहीं हैं। कांग्रेस की जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ रतलाम जिले के 40 हजार से ज्यादा किसानों को मिलेगा। उनके 134 करोड़ से अधिक के कर्जमाफ होंगे।'

 

suman

This news is suman