कमलनाथ सरकार ने IAS अफसरों को दिया जिलों का प्रभार, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

6/27/2019 1:20:35 PM

भोपाल: प्रदेश में जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने व लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कमलनाथ सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में अब प्रदेश में जिलों की कमान आईएएस अफसरों को सौंप दी है।



इस निर्णय के अनुसार अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों व समकक्ष अधिकारियों को जिले आवंटित किए गए हैं। जिले की प्रशासनिक समन्वय, योजना समीक्षा व फैसलों की कमान अब इन अफसरों के हाथ में होगी। प्रभारी मंत्री की तरह अब आईएएस अधिकारियों को जिला सचिव बनाया गया है। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के इन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं उन्हें अपने प्रभार वाले जिले का नियमित भ्रमण करना होगा, दो माह में कम से कम एक बार यह भ्रमण जरूरी है | भ्रमण के दौरान यह प्रमुख लक्ष्य होगा कि आम जनता को प्रभावित करने वाले विषय पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाए इसी प्रकार के विषयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना पहली प्राथमिकता होगी।


 

meena

This news is Edited By meena