कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश के 6 मंदिरों से ट्रस्ट व्यवस्था खत्म

12/21/2019 12:29:36 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 6 मंदिरों से ट्रस्ट व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसकी जानकारी धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने राजधानी भोपाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। साथ ही उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है।

इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा कि इन सभी 6 मंदिरों में एक ही कानून लागू होगा और आगे किसी मंदिर को इसमें जोड़ना होगा तो एक नोटिफिकेशन करके जोड़ सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट मंदिर इस कानून से बाहर रहेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के बाकी मंदिरों में पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी।

वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उज्जैन महाकाल मंदिर, इंदौर का खजराना मंदिर, खंडवा का धूनी वाले बाबा मंदिर, दतिया का पीताम्बर पीठ मंदिर, मैहर शारदा माता मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर के लिए यह नई व्यवस्था लागू होगी।



 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh