एवरेस्ट फतह करने वाली बेटियों से मिले कमलनाथ, कहा- साहसिक खेलों को बढ़ावा देगी सरकार

6/1/2019 9:57:14 AM

भोपाल: प्रदेश की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही मेघा परमार व भावना डेहरिया प्रदेश की पहली महिलाएं हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर तिरंगा फहराया है। माउंट एवरेस्ट फतह कर देश भर में अपने माता पिता व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली प्रदेश की बेटियों से शुक्रवार को सीएम कमलनाथ मिलने पहुंचे। उन्होंने बेटियों को इस सफलता पर बधाई दी तथा कहा है कि साहसिक खेल एवं अन्य खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है। प्रदेश का जो भी पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए जाएगा, राज्य सरकार उन्हें यात्रा के लिए मदद करेगी।



इस अवसर पर सीएम कमलनाथ के साथ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी तथा संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों महिला पवर्तारोही को बधाई देते हुए कहा कि साहसिक खेल एवं अन्य खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास करेगी। उन्हें हर तरह कि आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR