कमलनाथ का जेटली से सवाल नं 28: मामा तो हैं ही घोषणावीर, क्या आप भी चलाएंगे बुझे हुए तीर?

11/17/2018 4:56:21 PM

भोपाल: शिवराज सरकार को घेरने के लिए प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने अपने 40 दिन 40 सवाल की सीरीज में शुक्रवार को 28वां सवाल पूछा है। इस बार कमलनाथ ने देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'जेटली जी,मामा जी तो हैं ही घोषणावीर। क्या आप भी कल चलाएंगे झूठे संकल्पों के बुझे हुए तीर?'
 

कमलनाथ ने पूछे ये सवाल...

  • मामा सरकार ने उतारा है किसानों को मौत के घाट ,अब किस मुँह से करेंगे किसानों के संकल्पों की बात ।
  • मामा सरकार में बहुत लूटी गई है महिलाओं की लाज,अब तो आइए खोखले संकल्पों से बाज । 
  • मामा सरकार ने व्यापमं से की है करोड़ो युवाओं के भविष्य की लूट,क्या फिर परोसेंगे रोजगार के संकल्पों का झूठ । 
  • मामा सरकार ने निकाल दिया है उद्योगों का दम, क्या फिर ठोकेंगे नकली निवेश के खम
  • मामा सरकार ने छीने लाखों आदिवासियों के वनाधिकार, अब आपके संकल्प लगते हैं बेकार ।
  • मामा सरकार ने बच्चों के भविष्य को अशिक्षा के अंधकार में झोंका, तो क्यों दें आपको फिर झूठे संकल्पों से मौका ।
  • मामा ने करों के बोझ से छोटे व्यापारियों को मारा ,तो नकली संकल्पों पर क्यों भरोसा करें दोबारा ।
  • मामा सरकार ने भ्रष्टाचार और लूट का खेला है खेल, अब आपकी इमानदारी के सारे संकल्प है फ़ेल। जेटली जी, मामा सरकार की हार सामने खड़ी है,व्यर्थ के संकल्पों पर समय मत गंवाइए। शाम की फ्लाइट पकड़िए और दिल्ली लौट जाइए। मध्यप्रदेश का संकल्प सुन लीजिए लगे हाथ, सब झूठों का छोड़ के साथ कांग्रेस का थामों हाथ। 

40 दिन 40 सवाल- "मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" "हार की कगार पर मामा सरकार"

Vikas kumar

This news is Vikas kumar