कमलनाथ का राहुल गांधी की मीटिंग में जाने से इनकार, कहा- मप्र ज्यादा ज़रुरी

8/3/2018 3:13:38 PM

भोपाल : साल के खत्म होने से पहले मध्यप्रदेश की जनता सूबे का मुखिया चुन लेगी। ऐसे में सभी पार्टियां जनता की नज़रों में खुद को बेहतर और दूसरे से अलग साबित करने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी जहां जनता को लुभाने में लगी है, वहीं कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई। जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जाने से मना कर दिया। बैठक में जाने को लेकर कमलनाथ का कहना है कि दिल्ली में होने वाली बैठक में मैं नहीं शामिल होउंगा। मेरे लिए मध्यप्रदेश ज़्यादा ज़रूरी है।

गौरतलब है कि रीवां में दीपक बाबरिया के साथ जो धक्का मुक्की हुई थी। उसके लिए राहुल गांधी नाराज़ थे। जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है। जहां जाने से प्रदेशाध्यक्ष ने मना कर दिया। साथ ही कमलनाथ ने एनआरसी मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा औऱ कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी है। बीजेपी का ऐसा करना सरासर गलत है।

 

 

rehan

This news is rehan