MP में नई सरकार के गठन तक कमलनाथ बने रहेंगे कार्यवाहक CM

3/20/2020 2:29:25 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ ने हार स्वीकार कर ली है और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। कमलनाथ ने पहले प्रेसवार्ता में इसका ऐलान किया फिर राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा। इस दौरान राज्यपाल ने उनसे कहा कि जब तक नई सरकार नहीं बन जाती आप कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहें।

वहीं अब जबतक बीजेपी सरकार बनाने का दावा नही करती कमलनाथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे। इस दौरान नीतिगत फैसले नही लिए जाएंगे।राजभवन से निकलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है , लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं।

वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता। मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूंगा।वही माना जा रहा है कि राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने का आमंत्रण दे सकती है। अब सबकी निगाहें प्रदेश पर है कि अगल किसकी सरकार बनेगी और अगल प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh