कमलनाथ की सलाह- पेट्रोल के दाम घटाने हैं तो शराब पर टैक्स बढ़ाए सरकार

9/15/2018 3:00:20 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने सलाह भी दी कि पेट्रोल के दाम घटाने के लिए सरकार को शराब पर टैक्स बढ़ा देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम घटाने के लिए सरकार को हरसंभव कोशिश करनी चाहिए कि जनता को महंगाई से राहत मिले।  
इसके लिए शराब पर भी टैक्स बढ़ाना चाहिए और हर उस चीज पर टैक्स बढ़ा दे सरकार जिससे शराब के दाम घट जाए। पेट्रोल, डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटा है, लेकिन मध्य प्रदेश में आसमान छू रहा है। भोपाल में हुए दूसरे शेल्टर होम रेप केस पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि अपराधियों को बीजेपी का संरक्षण मिलता है. इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर घंटे कोई ना कोई ऐसे केस होते हैं, जिनमें महिला अपराध सामने आता है। 
 

suman

This news is suman