शिवराज के EC पर ''अमानवीय'' शब्द को लेकर कमलनाथ का हमला,बोले-इस पर माफी मांगें शिवराज

12/5/2018 3:46:22 PM

भोपाल: चुनाव परिणाम से पहले जुबानी हमलों की सियासत बढ़ती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह को चुनाव आयोग को लेकर दिए गए बयान को लेकर घेरा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'शिवराज जी कह रहे है कि भाजपा को चुनाव आयोग ने अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया, उन्होंने चुनावी कार्य में लगे कर्मचारियों का ऐसा कहकर अपमान किया है व उनकी निष्पक्षता पर संदेह व्यक्त किया है। उन्हें संवैधानिक संस्था पर प्रताड़ना के मामले स्पष्ट करना चाहिये और इस पर माफी माँगना चाहिये।' 
 

बता दें कि शिवराज ने कहा था कि चुनाव आयोग ने किसी के साथ सख्ती की है तो बीजेपी के साथ की है। लेकिन मैंने शिकायत नहीं की है। इसके बाद शिवराज ने कहा कि अधिकारियों और चुनाव आयोग ने बीजेपी पर ज्यादा सख्ती की है। अमानवीय है कि, मुझे साथी के अंतिम संस्कार में नहीं जाने दिए गया।  शिवराज के इसी बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar