एक्शन मोड में कमलनाथ सरकार की मंत्री, अस्पताल में डॉक्टरों पर जमकर बरसी

3/1/2019 1:17:39 PM

भोपाल: एमपी में कमलनाथ सरकार के मंत्री एक्शम मोड में आ गए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के दौरे पर पहुंचीं। अस्पताल में भारी अव्यवस्था देख, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर चिल्ला पड़ीं। 



ग्वालियर के इस सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भारी अव्यवस्था थी। मरीज़ों की ठीक से तीमारदारी नहीं हो रही थी। मंत्री ने पूरे अस्पताल में घूमकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। हर जगह अव्यवस्था देख वो गुस्से से भर गईं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ड़क्टर की डांट लगाई कि मरीज़ की तीमारदारी ठीक से क्यों नहीं हो रही है।




डॉक्टक के सॉरी बोलने पर भड़कीं मंत्री
डॉक्टर ने सॉरी बोला तो मंत्री का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने सबके सामने ही डॉक्टर को डांट लगाई कि 'सॉरी कोई एक्सक्यूज नहीं है'। वो आगे बोलीं-मंत्रियों और सरकार को लात पड़ती है, गालियां सुननी पड़ती हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 5 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया कि वो जल्द व्यवस्था सुधार लें। इतना कहकर वो आगे बढ़ गईं। इससे पहले गुरुवार को खेल मंत्री जीतू पटवारी ने खेल अकादमी में खिलाड़ियों के फटे जूते देखकर अफसरों को डांटा था।

 

suman

This news is suman