कमलनाथ के मंत्री का तंज- शिवराज के नेता प्रतिपक्ष न बनने के कारण BJP में बिखराव

4/13/2019 11:39:53 AM

भोपाल: एमपी में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती है। वहीं 15 साल साल बाद सत्ता से हाथ गंवा बैठी बीजेपी पर कांग्रेस नेता जमकर निशाना साध रहे हैं। अब कमलनाथ सरकार के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि 'बीजेपी में बिखराव की स्थिति है। शिवराज के समय बीजेपी एक थी, लेकिन अब उनके नेता प्रतिपक्ष नहीं होने की वजह से बीजेपी में बिखराव देखने को मिल रहा है। इसलिए बीजेपी कई महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहे हैं।'
 

 

बता दें, 'गोविंद सिंह इन दिनों शिवपुरी जिले के दौरे पर हैं। वह घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, 'जब तक शिवराज सिंह थे तब तक भाजपा एक जुट थी,उनके हटते ही और उनके नेता प्रतिपक्ष न बन पाने के कारण पार्टी में बिखराव की स्थिति है।'

 

suman

This news is suman