कमलनाथ का शिवराज से सवाल नं 13, क्यों है निवेश में मध्यप्रदेश ठन ठन गोपाल

11/1/2018 6:12:30 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर गुरुवार को उन्होंने तेरहवां प्रश्न पूछा है। इस बार कमलनाथ ने शिवराज से विदेशी यात्राओं और घट रहे निवेश को लेकर प्रश्न पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'मोदी जी की निगाह से देखिए मामा जी की विदेशी यात्राओं का कमाल, निवेश में मध्यप्रदेश ठन ठन गोपाल। मामाजी, क्या विदेश यात्राओं में सिर्फ खर्च किया सरकारी कैश? क्यों नही आया कोई विदेशी निवेश? प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का शिवराज ब्रांड झूठ।

 

कमलनाथ के शिवराज से प्रश्न...

12 सालों से शिवराज जी देश विदेश में चमक-धमक के साथ इन्वेस्टर्स मीट कर रहे हैं। कहते हैं कि 40 लाख़ करोड़ रुपए के अनुबंध भी हुए हैं। सच क्या है? सच 23 जुलाई 2018 को लोकसभा में बताया गया। वर्ष 2103-14 में भारत में कुल 24299.33 मिलियन डॉलर का विदेशी निवेश आया।

  • इसमें से केवल 118.85 मिलियन डॉलर (यानी 0.49%) का निवेश मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया। इतने में से पूरा भी मप्र में नहीं आया।
  • वर्ष 2014-15 में भारत में कुल 30930.50मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश आया। इसमें से केवल 100.13 मिलियन डाॅलर (यानी 0.32%) मप्र और छतीसगढ़ में आया।
  • वर्ष 2015-16 में भारत में कुल 4000000मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश भारत में आया। इसमें से केवल 80.02 मिलियन डाॅलर (यानी 0.20%) मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया।
  • वर्ष 2016-17में भारत में 43478.27मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश भारत में आया। इसमें से केवल 76.10 मिलियन डाॅलर ही (यानी 0.17%) मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया। 
  • वर्ष 2017-18 में भारत में कुल 44856.75 मिलियन डाॅलर का विदेशी निवेश आया। इसमें से केवल 28.16 मिलियन डाॅलर (यानी 0.06%) मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में आया। 

              
शिवराज जी, सरकारी खज़ाने से विदेश यात्रायें करने के बाद भी कोई निवेश करने क्यों नहीं आया? क्योंकि निवेशक शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से भयभीत रहे। शिवराज ब्राँड झूठ, सबसे ज्यादा विदेशी निवेश कर्नाटक, तमिलनाडु, आँध्रप्रदेश में आया, जहाँ भाजपा की सरकारें नहीं हैं। 
-40 दिन 40 सवाल- "मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।"

Vikas kumar

This news is Vikas kumar