कमलनाथ का शिवराज से सवाल नं 14, पूछा- मुद्रा-कौशल विकास योजना क्यों हुई फेल?

11/3/2018 5:03:42 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर शुक्रवार को उन्होनें चौदहवां प्रश्न पूछा है। कमलनाथ ने शिवराज से मूद्रा और कौशल विकास योजना के फेल हो जाने पर प्रश्न पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'मोदी जी और मामा जी युवाओं को कुशलता से सिखा रहे हैं पकौड़े तलने का काम, मुद्रा और कौशल विकास योजना हुई नाकाम। मामा जी, क्यों युवाओं के भविष्य से रहे हो खेल? मुद्रा और कौशल विकास क्यों हो गई फ़ेल?
 

"मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" "हार की कगार पर मामा सरकार"

कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये सवाल...

  • मध्यप्रदेश में मुद्रा लोन के कुल खाते 8842202 हैं , जिसमें से 93% लोन शिशु श्रेणी के दिए गए हैं ,अर्थात 50 हज़ार रु से कम के। 
  • 82,85,140 लोगों को 50 हज़ार रुपये से कम के 19,172 करोड़ रु के लोन मुद्रा योजना में मामा -सरकार ने दिए हैं। 
  • अर्थात 23 हज़ार 140 रु का लोन एवरेज प्रति युवा । इतने में तो पकौड़े का ठेला भी नहीं लगाया जा सकता। मामा जी, कुछ तो शर्म करो। 
  • कौशल विकास पर मोदी सरकार बता रही है कि जब से योजना प्रारंभ हुई है , 2016 से 23-3-2018 तक सेंट्रली स्पांसर्ड स्टेट मैनेज्ड (CSSM) 25 % राशि ही मुहैया कराई गई है। 
  • मध्यप्रदेश के वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग के लिए 2016 से 2020 तक के (CSSM)लिए मात्र 84,058 उमीदवारों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
  • राज्य द्वारा भी वोकेशनल ट्रेनिंग का सेंट्रली स्पांसर्ड एंड सेंट्रली मैनेज्ड (CSCM)योजना के तहत फरवरी 2018 तक मात्र 3380 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है । 

"मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" "हार की कगार पर मामा सरकार"।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar