कमलनाथ का शिवराज से सवाल नं 8, सपने दिखाकर जनता की उम्मीद को क्यों तोड़ा?

10/27/2018 5:07:38 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर शनिवार को उन्होनें आठवां प्रश्न पूछा है। इस बार उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर जनता से किए वादों पर सीएम शिवराज को घेरा है, कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, मोदी और मामा ने कहा,"मिलेगा शहरी विकास का मौका", मगर ऊँट के मुँह में जीरा झोंका। मामा, शहरों को सपने बेचे हज़ार, मगर उम्मीदों को क्यों किया तार -तार ?।

 


कमलनाथ ने आज प्रश्न पूछा है कि... 

 

  • अमृत ( AMRUT ) -25-6-2015 को लॉन्च किया गया। 2015 से 2018- प्रोजेक्ट स्वीकृत 6200.62 करोड़, भेजे सिर्फ़ 528.31 करोड़, मामा ने ख़र्च किये सिर्फ़ 389.75 करोड़ । वर्ष 2015-16 - (134 cr ),2016-17-(172cr) ,2017-18(211.61cr)
  • स्मार्ट सिटी -25-6-2015 को लॉन्च किया। मध्यप्रदेश की योजना के लिए स्वीकृत किये 12,685 करोड़, केंद्र से जारी किए मात्र 1020 करोड़। 2015-16 में जारी किए -386करोड़ 2016-17में जारी किए 394करोड़ 2017-18 में जारी किए मात्र 240 करोड़।
  • स्वच्छ भारत का पीटा सिर्फ़ ढिंढोरा। मध्यप्रदेश में कुल ख़र्च किए सिर्फ 721- करोड़। वर्ष 2015-16 में 135.80करोड़ ,वर्ष 2016-17 में 270 करोड़ वर्ष 2017-18 में मात्र 293 करोड़।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना - केंद्र ने स्वीकृत किये 7007.38करोड़, केंद्र ने भेजे 1488.64 करोड़ ,घर बनने थे -4लाख 59हजार 395, घर पूरे हुए --33 हजार765 ।
  • मोदी-मामा एक समान, भाषणों के अलावा दूजा नहीं काम। ख़ुद मोदी सरकार की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि मोदी सरकार ने शहरी विकास के उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में अब तक मात्र 21.6% राशि ही ख़र्च की है ।
    अमृत(AMRUT) -में राशि खर्च मात्र - 28% 
    हृदय (HRIDAY)-में राशि खर्च मात्र - 13.58%
    स्मार्ट सिटी -में तो राशि ख़र्च मात्र - 1.38%
    स्वच्छ भारत -में राशि खर्च मात्र - 38.01%
    पीएम आवास योजना -में राशि खर्च मात्र-20.78% 

सोर्स:केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय,पिनाकी मिश्रा कमेटी रिपोर्ट
-40 दिन 40 सवाल-
"मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar