कमलनाथ का सवाल नं 23: PM और CM ने आदिवासियों के विकास को कहीं का न छोड़ा?

11/12/2018 2:03:49 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर रविवार को उन्होनें 23वां प्रश्न पूछा है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से आदिवासियों की वर्तमान स्थिति को लेकर सवाल पूछा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, मोदी और मामा की सरकारों ने आदिवासी भाइयों के सब-प्लान से मुँह मोड़ा, उनके विकास को कहीं का न छोड़ा।
 

कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये सवाल...

  • मोदी जी ने 2011 की आदिवासी भाइयों की आबादी के मान से एक आदिवासी भाई पर एक साल में खर्च किया : 2014- 15(428 रु ), 2015-16(458रु), 2016-17(459 रु)  2017-18 (507रु) मात्र ।
  • सौभाग्य से देश के सबसे ज़्यादा आदिवासी भाई मध्यप्रदेश में रहते हैं,कुल आबादी का 21%। मगर मामा जी लगातार उनकी उपेक्षा कर रहे हैं। 3 लाख़ 63 हज़ार आदिवासी परिवारों के वन अधिकार के पट्टे तो निरस्त किये ही हैं,उनका बजट का हिस्सा भी कम कर रहे हैं ।
  • 2012-13 में आदिवासी भाइयों के कुल प्लान ऑउट ले का 17.91%  
    2013-14 में कुल प्लान ऑउट ले का 17.70% 
    2014-15 में  कुल प्लान ऑउट ले का 13.77% 
    2015-16 में कुल प्लान ऑउट ले का 12.18%  
    और 2016-17 में कुल प्लान ऑउट ले का 14% ।
  • जिसमें भी कहा जाता है कि आदिवासी भाइयों के विकास का लगभग 25% पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। शर्मनाक। 

-40 दिन 40 सवाल- "मोदी सरकार के मुंह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" "हार की कगार पर मामा सरकार"।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar