साध्वी प्रज्ञा के बैन पर कमलनाथ के मंत्री का बयान, EC ने बहुत सोच समझकर लिया होगा फैसला

5/3/2019 2:09:52 PM

बुरहानपुर: साध्वी प्रज्ञा पर चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए तीन दिन के बैन के बाद नताओं द्वारा बयानबाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में जिले में आए प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव कहा कि चुनाव आयोग ने काफी सोच समझ कर ये कार्रवाई की होगी।



प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि भोपाल की जनता अपना स्नेह और आशीर्वाद दिग्विजय सिंह को देगी। बीजेपी के पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन, नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए हालिया बयान "लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार आएगी" इस पर मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सपने देखना खासकर मुंगेरीलाल के सपने देखना अच्छी बात है। उन्होंने दावा किया है कि केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बन रही है।मंत्री ने कहा "76 दिनों में जो जनता का विश्वास जीता है उससे आने वाले 15 सालों तक हम मध्य प्रदेश की जनता के दिल से बाहर नहीं आने वाले हैं।"



मंत्री सचिन यादव ने विधायकों की खरीद फरोख्त की संभावना के सवाल पर साफ कहा कि बीजेपी के मुखिया अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। ऐसे में उनकी पार्टी के दिग्गज नेता ऐसी बाते करें, तो हैरानी की बात नहीं है।
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR