कमलनाथ को PM मोदी ने बताया 'भ्रष्टनाथ' कहा- जो गुनाह करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा

4/9/2019 11:49:04 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमलनाथ सरकार को घेरा है। एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कमलनाथ को 'भ्रष्टनाथ' करार देते हुए कहा कि जितने भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं सभी कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं। बीजेपी ऐसे गुनाहेगारों के खिलाफ एक्शन लेती रहेगी। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड और चारा घोटाला जैसे केस कांग्रेस के शासनकाल में ही हुए। उन्होंने कमलनाथ के करीबियों के जहां आयकर छापेमारी को को पत्रकार वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे घोटालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने कहा, 'इस देश में जो भी गुनाह करेगा, कानून उसे नहीं छोड़ेगा।'



एक पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया द्वारा जब पूछा गया कि भ्रष्टाचार पर भी आपने गांधी परिवार पर काफी उंगली उठाई है? जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'करप्शन पर उंगली मैंने नहीं उठाई। करप्शन हमारा मुद्दा है। जैसे कल भोपाल में हुआ। 'भ्रष्टनाथ' कुछ भी बोल दें इससे बात बनती नहीं है। क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए कि नहीं चाहिए?'



इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, 'आप मुझे बताइए, नेशनल हेराल्ड का केस, क्या हमारे समय में हुआ था? लालू यादव का केस, क्या हमारे समय में हुआ था? हमने जो प्रक्रियाएं ठंडे बस्ते में डाली गई थीं हम मानते हैं जो चीजें हैं उसको कानूनी तौर पर आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी ने नेशनल हेराल्ड केस में जांच का सामना कर रहे राहुल और सोनिया गांधी को घेरते हुए कहा कि देश भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR