कमलनाथ बोले- किसानों की मदद नहीं कर रही शिवराज सरकार, OBC आरक्षण पर भी नहीं कर रही कोई काम

1/10/2022 2:05:46 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा है कि जहां ओलावृष्टि हुई है उन क्षेत्रों में कांग्रेस नेता जाएं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जब हमारी सरकार में फसलों को नुकसान हुआ तो हमने तुरंत मुआवजा दिया था। लेकिन शिवराज सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। हमारी मांग है कि सरकार किसानों को तुरंत मुआवजा दे, जब बीमा का पैसा आएगा तो सरकार रीएम्बर्स करले।



वहीं ओबीसी आरक्षण मुद्दे को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि ओबीसी का विषय मैंने विधानसभा में उठाया। अब कानूनी कार्रवाई करना भाजपा की जिम्मेदारी है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ओबीसी विरोधी है, शिवराज बताएं कि 15 साल में उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया, कौन सा कानून बनाया। अभी भी OBC वर्ग की 1210 करोड़ की स्कॉलरशिप बाकी है। सरकार को चुनाव में 27% ओबीसी आरक्षण देना चाहिए।



वहीं कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने हमारी कई योजना को बंद कर दिया। हमारे शासन में खुली गौशालाएं बंद कर दी, ये सरकार जमीन पर कोई कार्य नहीं कर रही है।
 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari