कमलनाथ बोले- MP का किसान परेशान है और शिवराज सरकार नामकरण की राजनीति में व्यस्त है

11/29/2021 12:08:25 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर किसानों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि खाद की कमी के बाद अब बिजली संकट भी किसानों को परेशान कर रहा है, लेकिन सरकार सिर्फ नामकरण और आयोजनों में व्यस्त है। 

लगातार एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश का किसान रबी सीजन के लिये खाद की कमी से पहले से ही बेहद परेशान है और अब कई जिलो में बिजली संकट व बिजली कटौती से भी परेशान हो चला है। सरकार नामकरण की राजनीति, वर्गों को साधने की राजनीति, आयोजन-अभियानो में, अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने की बैठकों- रणनीति में ही व्यस्त है। उसे प्रदेश के किसानो की कोई चिंता नही है। किसानो को ना डीएपी मिल रहा है, ना यूरिया और ना सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली, सरकार के सारे दावे फेल हो चुके हैं। ख़ुद को किसान पुत्र बताने वाले मुख्यमंत्री की सरकार में किसानो की यह स्थिति है?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News