kamal nath exclusive with punjab kesari: राहुल गांधी पर दबाव बनाने के लिए ''ED'' कर रही है पूछताछ

6/15/2022 12:57:26 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): ED द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) से दो दिन लगातार सवाल पूछे जाने के बाद कई कांग्रेस नेताओं (congress leaders) के बयान आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री (golu agnihotri indore) के घर पहुंच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार (central government) पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे बदले की भावना की कार्रवाई अंजाम दिया है। राहुल गांधी से ईडी (ED) की पूछताछ पर कमलनाथ ने कहा कि सब जानते हैं सबको पता है उनकी भावनाओं के साथ उन को परेशान किया जा रहा है ताकि कांग्रेस के लोकप्रिय नेता पर दबाव बनाया जा सके।

PunjabKesari

चयन समिति करेगी तय: कमलनाथ 

पिछले दिनों कमलनाथ (kamal nath) ने एक लेटर जारी किया था। जिसमें जो पार्षद टिकट की मांग रहे हैं, उसी वार्ड का प्रत्याशी स्थायी होना चाहिए की शर्त रखी गई थी। उसी पर कमलनाथ ने कहा कि हमारी चयन समिति तय (congress selection committee) करेगी किसको कहां से टिकट देना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News