CM कमलनाथ बोले- ''किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकालने वालों को होगी सजा''

2/8/2019 12:49:05 PM

भोपाल: किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकालने वालों पर कमलनाथ सरकार सख्त हो गई है। अब किसानों के साथ ठगी करने वाले दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कही। 
 




उच्च स्तरीय बैठक में कमलनाथ ने किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण निकालने के मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकाला गया है, वे बगैर किसी भय के सामने आएं, सरकार उन्हें न्याय दिलाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फर्जी लोन के मामलों को गंभीरता से लें और इसकी गहराई से जांच करवाएं। 



 


सभी पात्र किसानों को हो कर्जमाफी योजना का लाभ-सीएम
सीएम ने निर्देश दिए कि फसल ऋण माफी योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। कोई भी पात्र किसान इससे छूटे नहीं। बैठक में बताया गया कि योजना में 50 लाख 61 हजार आवेदन भरे गए हैं। 22 फरवरी से किसानों के खाते में राशि पहुंचना शुरू हो जाएगी। योजना में लघु व सीमांत किसानों के ऋण प्राथमिकता में माफ किए जाएंगे। बैठक में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह, कृषि मंत्री सचिन यादव, मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

 

 

suman

This news is suman