'जय किसान ऋण माफी' योजना पर जनता से बोले कमलनाथ, कहा- झूठी अफवाहों से रहें सचेत

6/14/2019 4:18:58 PM

भोपाल: किसान कर्जमाफी को लेकर कृषि मंत्री सचिन यादव ने अफवाहों से दूर रहने की बात कही है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से प्रदेश की जनता को सतर्क रहने के लिए आग्रह किया और कहा कि सरकार कर्जमाफी को लेकर वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसान कर्जमाफी के दूसरे चरण की प्रकिया शुरू है।



किसी की बेकार अफवाहों में मत आइए। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का प्रदेश के अन्नदाताओं को दूसरे चरण की "जय किसान ऋण माफी योजना" को लेकर संदेश। अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें, कांग्रेस ऋण माफी करने के लिए वचनबद्ध है।



इसके पहले क्षेत्रीय किसान संगठन ने कृषि मंत्री सचिन यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान संगठन ने सचिन यादव को एक समस्या मूलक ज्ञापन सौंपा था। किसान संगठन के नेताओं ने कृषि मंत्री को गैरतपुर में रोककर मुलाकात की थी। क्षेत्रीय किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि शासन के वचनपत्र के मुताबिक जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों का कर्ज जल्द माफ किया जाए।

meena

This news is meena