भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर CM कमलनाथ बोले- दुर्भावना के चलते हुई कार्रवाई

8/20/2019 2:57:50 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): 354 करोड़ से ज्यादा के बैंक घोटाले के आरोप में ईडी द्वारा भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर सीएम कमलनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि,"रतुल से मेरा कोई व्यापारिक संबंध नहीं है। लेकिन ये जो गिरफ्तारी हुई है वो दुर्भावना से प्रेरित है। जिस तरह से संस्थाओं का राजनैतिक दुरुपयोग किया जा रहा है, वो सच में बड़ा दुखदायी है। मुझे पूरा विश्वास है कोर्ट इस मामले में सही फैसला देगा।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया के एक सवाल का जबाव देते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा रतुल पूरी के व्यापार से मेरा कोई संबंध नहीं है। उनकी जो गिरफ्तारी वो दुर्भावना से प्रेरित हैं। जिस तरह से संस्थाओं का राजनैतिक दुरुपयोग किया जा रहा है, वो सच में बड़ा दुखदायी है। मुझे पूरा विश्वास है कोर्ट इस मामले में सही फैसला देगा। सच जनता के सामने है। कभी चिदंबरम, कभी अहमद पटेल, कभी शिवसेना के नेता, कभी उद्योगपतियों के पीछे, ये देश किस तरफ घसीटा जा रहा है? हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वो किसी चीज से परेशान नहीं होते हैं।"


 

meena

This news is Edited By meena