बिजली के बढ़े दामों पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, बोले- जनता के लिए सोचें वरना कांग्रेस करेगी आंदोलन

8/30/2021 1:18:29 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में विद्युत कटौती को लेकर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिजली कटौती और बढ़े हुए बिल के मामले में सरकार बेखबर बनी हुई है। कांग्रेस की सरकार में प्रदेश में कभी भी ऐसा बिजली संकट देखने को नहीं मिला। नाथ ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिजली संकट औऱ बिजली बिलों पर जनता को मुक्ति दिलाएं, नहीं तो कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। 
 


दरअसल ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में बिजली का संकट दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है, कई-कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है। कोयले की कमी के कारण उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है, कई ताप विद्युत परियोजनाएं बंद होने की कगार पर है। मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर सामने आ रहा है, सरकार इन सब मामलों से बेखबर बनी हुई है ? हमारी सरकार के समय हमने प्रदेश में कभी बिजली संकट की स्थिति सामने नहीं आने दी और सस्ते दर पर उपभोक्ताओं को बिजली भी उपलब्ध करायी। वहीं आज शिवराज सरकार में जनता बिजली संकट और मनमाने बिजली बिलों से भारी परेशान है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रदेश की जनता को इस बिजली संकट व मनमाने बिजली बिलों से मुक्ति दिलाये अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, इस मुद्दे पर हम प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News