शिवराज सरकार के बजट को ‘नाथ’ ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- आंकड़ों का मायाजाल

3/2/2021 3:03:41 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): शिवराज सरकार के बजट पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि ये बजट झूठ का पुलिंदा, दिशाहीन, निराशाजनक और सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है। उन्होंने कहा उम्मीद थी कि इस बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम कर जनता को राहत दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।  

 

वहीं, दूसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा कि सरकार को बजट में कर्ज माफी योजना को आगे बढ़ाने की बात करनी चाहिए थी। रोजगार के नए अवसर को लेकर ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए थी। बदहाल शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस कार्ययोजना होनी चाहिए थी। प्रदेश में बढ़ती बहन-बेटियों से दरिंदगी की घटनाओं को रोकने के लिये ठोस कार्य योजना लानी चाहिए थी।

 

कोरोना काल में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए उद्योग-व्यवसाय को राहत प्रदान करने के लिए कारगर उपाय होंगे, लेकिन सब कुछ नदारद? आश्चर्यजनक है कि 15 वर्ष सत्ता में रहने वाली बीजेपी सरकार आज भी हर घर में नल से पानी देने की जल जीवन मिशन योजना की बात कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News