कमल पटेल की बड़ी घोषणा, उपार्जन कार्य के दौरान कोरोना से जान गंवाने वालों को मिलेंगे 25-25 लाख रुपए

4/28/2021 7:25:26 PM

भोपाल(इजहार हसन खान):  कृषि मंत्री कमल पटेल ने कोरोनकाल के बीच एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने उपार्जन कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से  निधन हुए कर्मचारियों के परिवार जनों को 25 लाख रुपये की सहायता निधि दिए जाने की बात कही है। उन्होने कहा कि मंडी बोर्ड और समितियों के कर्मचारियों  की कोरोना से हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। खास बात ये है कि 1 अप्रैल से अभी तक कोरोना से हुई 31 कर्मियों के निधन को भी इसमें शामिल किया गया है।

मंडी बोर्ड के प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को एक समान सहायता निधी दी जाएगी। मंडी बोर्ड और समितियो के सभी कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News