गोपाल भार्गव ने सदन में दी सरकार गिराने की धमकी, CM कमलनाथ ने कहा-यहां बैठे लोग बिकाऊ नहीं हैं

7/24/2019 3:50:00 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने की धमकी दे रही बीजेपी अब विधानसभा सदन में भी सरकार को धमकाने लगी है। बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। उन्होंने कहा नंबर 1 और नंबर 2 के आदेश का इंतज़ार है। आदेश मिलते ही कमलनाथ सरकार को गिराने में 24 घंटे भी नहीं लगेंगे। वहीं सीएम कमलनाथ ने पलट कर जवाब दिया कि इस सदन में बिकाऊ लोग नहीं बैठे हैं। हमारी सरकार अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार है। कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही बीएसपी की नाराज़ विधायक रामबाई ने भी कहा हमारी सरकार अंगद के पैर की तरह अटल है।



गोपाल भार्गव की धमकी
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आज विधान सभा में कमलनाथ सरकार को धमकी दी। उन्होंने कहा नंबर 1 और नंबर 2 के आदेश का इंतज़ार है। आदेश मिलते ही कमलनाथ सरकार को गिराने में 24 घंटे भी नहीं लगेंगे।



सीएम कमलनाथ का पलटवार
कमलनाथ ने कहा कि ये नंबर एक और दो कौन हैं? इनके बारे में सब लोग हकीकत जानते हैं। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार पांच साल पूरे करेगी। अगर आपको (भाजपा) को लगता है तो आज ही अविश्वास प्रस्ताव ले आएं। साबित हो जाएगा कि सरकार अल्पमत में है या नहीं। वहीं सीएम कमलनाथ ने कहा कि आपके नं 1 और नं 2 समझदार हैं इसलिए वे आदेश नहीं दे रहे।

 

meena

This news is Edited By meena