कमलनाथ का आरोप: भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं कर रही है

9/25/2018 6:43:42 PM

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में हुए भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर आरोप लगाया कि सरकार ने इस कार्यक्रम पर दो सौ करोड़ रुपए फूंक दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठी घोषणा कर रही है। वहीं, महाकुंभ में सीएम शिवराज द्वारा राहुल गांधी को गलियों वाले नेता बताने पर उन्होंने पलटवार किया है।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह मेरे मित्र हैं, इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनकी गलत नीतियों का विरोध न करूं। मैं शिवराज सिंह चौहान की हर गलत निति का विरोध करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि शिवराज छिंदवाड़ा आए थे और उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में विकास हुए हैं, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। मैंने केंद्र सरकार से छिंदवाड़ा का विकास कराया है और मैं शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देता हूं कि वह बताएं कि छिंदवाड़ा में उन्होंने कौन सा विकास कराया है।

वहीं, महाकुंभ में सीएम शिवराज द्वारा राहुल गांधी को गलियों वाले नेता बताने का कमलनाथ ने ट्वीटर के जरिए पलटवार किया है उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, 'राहुल जी को गलियों वाले नेता बताने वाले शिवराज जी, गलियों में ही ग़रीब जनता बसती है।
 

Prashar

This news is Prashar