कमलनाथ सरकार की महिलाओं को सौगात, स्मार्ट फोन देने की तैयारी

7/14/2019 12:21:01 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। कमलनाथ सरकार एक मोबाइल योजना लाने वाली है, जिसके तहत महिलाओं को मुफ्त मोबाइल मुहैया कराये जाएंगे। इसी के साथ कांग्रेस सरकार का एक और वचन पूरा हो जाएगा। वहीं इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि इमर्जेंसी होने पर वे मदद मांग सकेंगी।



दरअसल, सरकार ने फैसला किया है कि वह महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही स्मार्ट फोन बांटेगी। पिछले दिनों गृहमंत्री बाला बच्चन इसका एलान भी कर चुके हैं। बच्चन ने कहा है कि 'हमारी सरकार बहुत जल्द 17 से 45 साल की महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें स्मार्ट फोन वितरित करेगी, ताकि विषम परिस्थिति में बटन दबाने के कुछ ही देर में पुलिस पहुंच सकेगी।' सरकार द्वारा दिए गए इस मोबाइल में महिलाओं के सुरक्षा के लिहाज से एप इंसटाल रहेगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि किस वर्ग की महिलाओं को मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा। 

meena

This news is Edited By meena