कमलनाथ का CM को आमंत्रण, कहा- ''शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस में स्वागत है''

9/2/2018 6:29:37 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इससे पहले वरिष्ठ बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एक कार्यक्रम में कमलनाथ की छिंदवाड़ा के विकास के लिए सराहना की थी। बता दें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद भी हैं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौर को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, 'मैं तो शिवराज को भी निमंत्रण देता हूं। बाबूलाल गौर को केवल क्यों।' कमलनाथ ने कहा, 'बाबूलाल गौर जी एक सच्चे इंसान हैं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने सच्चाई स्वीकार की।'



कमलनाथ ने कहा कि गौर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह सच्चाई जानते हैं। बाबूलाल गौर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री थे और मैं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में मैंने सबसे ज्यादा धन मध्यप्रदेश को दिया। मैंने मध्यप्रदेश के लिए 4500 करोड़ से अधिक रुपये जारी किए।'

वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, 'मैंने तय नहीं किया है कि मैं लडूंगा, क्योंकि मैं सांसद हूं। ये भी चर्चा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों। तो जब इन सब चीजों का फैसला होगा, तब मैं भी फैसला करूंगा।'

Prashar

This news is Prashar