भ्रष्टाचार का नतीजा है देश में कोयला संकट: कमलनाथ

4/30/2022 3:02:08 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) रवींद्र भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर (loudspeaker) एक निजी मामला है, इसको मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। लाउडस्पीकर (loudspeaker) से लोगों की भावनाएं जुड़ी है लेकिन लाउडस्पीकर (loudspeaker) भड़काने वाला हो तो उस पर कार्रवाई ज़रूर होना चाहिए। लाउडस्पीकर (loudspeaker) का उपयोग कई जगह पर होता है लेकिन इसका दुरुपयोग ना हो, इससे मैं सहमत हूं।

भ्रष्टाचार का नतीजा है देश में कोयला संकट: कमलनाथ 

कमलनाथ (kamalnath) ने कहा कि भाजपा अपने संगठन की चिंता करे। कांग्रेस (congress) के संगठन की चिंता छोड़ दे। आज पूरे प्रदेश के सामने बिजली और कोयले का संकट खड़ा है। बिजली संकट से आज किसान (farmer) परेशान है, व्यापारी परेशान है, छात्र परेशान हैं। यह सब पिछले दो वर्ष के भ्रष्टाचार का नतीजा है। कमलनाथ (kamalnath) ने आरोप लगाया कि आज शिवराज सरकार (shivraj government) में कोई सौदा बगैर भ्रष्टाचार और कमीशन के नहीं हो रहा है। 

कोयले संकट से इनकार करते रहे हैं बीजेपी नेता 

भाजपा सरकार बिजली संकट, कोयला संकट को मजाक में ले रही थी। यह स्थिति आज उत्पन्न नहीं हुई है। पिछले दो-तीन महीने से यह संकट दिख रहा था। यह कोई अचानक से बाढ़ या भूकंप नहीं आया है। भाजपा सरकार हमेशा से ही कोयले संकट, बिजली संकट से इंकार करती रही है। इस संकट से निपटने को लेकर भाजपा सरकार (bjp government) ने कोई प्लानिंग नहीं की है। जिस प्रकार इन्होंने कोरोना से निपटने की कोई प्लानिंग नहीं की थी, ऐसे ही इन्होंने बिजली और कोयला संकट से निपटने की कोई प्लानिंग नहीं की है।

मैंने खुद आलाकामान से की थी पद छोड़ने की गुजारिश: kamalnath  

कमलनाथ (kamalnath) ने नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने पर कहा कि मैं खुद नेतृत्व से 2 महीने पहले ही आग्रह कर चुका हूं। मैंने खुद ही गोविंद सिंह के नाम का का प्रस्ताव रखा था। मेरे ऊपर दोहरी जिम्मेदारी थी। मुझे चुनावी तैयारी भी करना है, इसलिए मैं इस पद को छोड़ना चाहता था। मैं चाहता था कि जवाबदारी किसी और को मिले, ताकि मैं अपना पूरा ध्यान चुनाव 2023 पर लगा सकूं। मिशन 2023 के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और हर नेता से कांग्रेस को मजबूती मिलती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News