कमलानाथ के मंत्री का बड़ा बयान, अपनी ही पार्टी को बताया कमजोर

6/7/2019 8:34:24 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान जारी है। वहीं नेता हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं। अब कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी ही पार्टी को कमजोर बताया है। उन्होंने सहकारिता विभाग के कर्मचारियों पर पर भी गंभीर आरोप लगाए। इससे पहले देवास से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया ने सरकार पर हार का ठीकरा फोड़ा था और गुटबाजी को सबसे बड़ा हार का कारण बताया था। मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है, हालांकि अभी तक किसी भी बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने नही आई है।


 

मंत्री ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल
वर्मा का कहना है कि, जनता के बीच अपनी बात को पहुंचाने में कांग्रेस कमजोर हुई। किसान कर्ज माफी की बात को हम जनता के बीच में नहीं पहुंचा पा रहे हैं, किसानों को नहीं समझा पा रहे हैं। कर्ज माफी को लेकर सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने सरकार की कोई मदद नहीं की बल्कि किसानों के बीच में उल्टा भ्रम फैलाया। मंत्री ने आगे कहा कि, आज की स्थिति ऐसी है कि किसान खाद बीज लेने जा रहा है तो कर्मचारी कहते हैं आपको पैसा जमा कराना पड़ेगा इसमें हम कमजोर साबित हुए हैं। सहकारी समितियों के कामकाज को लेकर भी सज्जन वर्मा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले मेरे क्षेत्र में दौरा करने के दौरान उन्हें कई अनियमितताएं मिली थी जिसकी वजह से सोसाइटी को बंद कराना पड़ा था।

suman

This news is suman