कान्हा को पहली बार लगेगा इटेलियन पास्ता और पिज्जा का भोग

8/22/2018 2:35:42 PM

उज्जैन : भरतपुरी में 1 सितंबर से पहली बार 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फूड फेस्टिवल होने जा रहा है। इस दौरान छप्पन भोग मनोरथ में कान्हा को भी देशी व्यंजनों के साथ पहली बार इटैलियन पास्ता, पिज्जा और मॉरीशस के प्रसिद्ध कुकुंबर मिन्ट रायते का भोग लगेगा। श्रद्धालु भी शाकाहारी विदेशी व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए मंदिर परिसर में विशेष काउंटर लगाए जाएंगे।

इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रीलपाद प्रभुजी विदेश में भारतीय धर्म परंपरा लेकर गए थे। आज विश्व के करीब 500 देशों में इस्कॉन मंदिर हैं। इन मंदिरों में हर रोज़ नियमानुसार पूजा अर्चना होती है। विभिन्न देशों में अपनी परंपरा और संस्कृति अनुसार शाकाहारी व्यंजन बनाए जाते हैं। भगवान को इनका भोग लगता है। उज्जैन में पहली बार भगवान को अर्पित किए जाने वाले विदेशी शाकाहारी व्यंजनों का मेला लगेगा। जन्माष्टमी पर भगवान को छप्पन भोग में भी यही व्यंजन परोसे जाएंगे। स्थानीय भक्त भी इन व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।

 

suman

This news is suman