करणी सेना ने गांधी भवन परिसर में की फायरिंग, जताई सरकार के खिलाफ नाराजगी

2/5/2019 6:11:49 PM

भोपाल: सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधी भवन परिसर में करणी सेना ने तीखें तेवर दिखाते हुए फायरिंग की । मौका राजपूतों की सभा का था। उसी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 3 हवाई फायर किए। बाद में इस बारे में पूछे जाने पर करणी सेना ने कहा कि राजपूतों के लिए फायर करना आम बात है, लिहाजा इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।



बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने अभी तक इस आरक्षण को लागू नहीं किया है। इस आरक्षण व्यवस्था का लागू करने की मांग को लेकर भोपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सभा बुलाई थी। वहीं करणी सेना ने कोर्ट से राममंदिर बनाने की इजाजत मांगी है और कहा है कि कोर्ट उन्हें राम मंदिर बनाने का अधिकार दें।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR