आरक्षण की मांग को लेकर करणी सेना ने इंदौर में निकाली रैली

9/15/2019 5:14:25 PM

इंदौर: आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में रविवार को करणी सेना ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली देवास नाका से शुरु हुई, फिर विभिन्न मार्गो से होती हुई चिमनबाग पहुंचेगी जहां सभा का आयोजन किया गया है। रैली निकालने के कारण बीआरटीएस सहित अन्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम हो गया। रैली के कारण ट्रैफिक जाम होने से लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ा।



करणी सेना के पदाधिकारियों के मुताबिक रैली निरंजनपुर लोहा मंडी से प्रारंभ हुई जो सत्यसाईं चौराहा, सयाजी चौराहा, भमौरी, पाटनीपुरा, राजकुमार ब्रिज होते हुए चिमनबाग पहुंचेगी। वहीं, पुलिस द्धारा मेन मार्ग पर रैली आने के दौरान उनसे जुड़े अन्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar